शनिवार, 14 जून 2008

सामान्य अध्ययन की तैय्यारी

सामान्य अध्ययन एक रोचक विषय है,आपको जी एस की तैयारी इस तरह करनी होगी कि उसमे इतिहास ,भूगोल,सामान्य विज्ञान,सामान्य अंक गणित,संविधान,आदि सभी विषयों को पर्याप्त समय दे संके,समसम्यिकी के लिए किसी एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र और एक राष्ट्रीय समाचार पत्र का अध्ययन करे,किसी एक प्रतियोगी पत्रिका का अध्ययन भी लाभदायक रहेगा,अंक गणित और तर्क शक्ति का नियमित अभ्यास करे,हलाकि ये प्रश्न सरल होते है किंतु हल करने की विधि नही आने पर यही कठीन हो जाता है।
चाहे तो आप ग्रुप मे पढ़ाई कर सकते है,इससे आप अधिक देर तक पढने मे समय दे सकेगे,और बोरियत महसूस नही होगी ,सबसे अच्छा यह होगा कि अलग २ एकांत मे पढ़ाई करे और एक निर्धारित समय मे आप ग्रुप मे स्टडी करे,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ