सोमवार, 30 जून 2008

छत्तीसगढ़ पी अस सी ३०० पदों मे भर्ती हेतु विज्ञापन आने की सम्भावना

अतिशीघ्र छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ३०० पदों मे भर्ती के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी की जा रही है,समाचारों के अनुसार इस बार नए पैटर्न मे उक्त परीक्षा आयोजित की जायेगी । प्रारम्भिक परिक्षा मे सिर्फ़ सामान्य ज्ञान का प्रश्पत्र होगा एवं मुख्य परीक्षा भी वस्तुनिष्ठ आधार पर होगा जिसमे एक सामान्य ज्ञान एवं एक वैकल्पिक विषय का प्रश्न पत्र होगा,

गुरुवार, 19 जून 2008

चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

मंगलवार, 17 जून 2008

छत्तीसगढ़ की लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारिया

राज्य के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों हेतु चयन की परिक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाती है ,छत्तीसगढ़ मे अति शीघ्र उक्त परीक्षा के विज्ञप्ति आने की सम्भावना है , डिप्टी कलेक्टर _राज्यप्रशासनिकसेवा, उपपुलिसअधीक्षक राज्य पुलिस सेवा,राज्य लेखा सेवा,जिला पंजीयक,वाणिजिक कर अधिकारी ,महिला एवं बाल विकास अधिकारी,जिला रोजगर अधिकारी,सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाए,जिला सेनानी होम गार्ड,आदि वर्ग २ के पद एवं नायब तहसीलदार,मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत,वाणिज्यिक कर निरीक्षक ,उप पंजीयक, सहकारिता निरीक्षक,सहायक जेलर,आदि वर्ग ३ के पदों की भर्ती उक्त परीक्षा के मध्यम से होती है, उक्त परीक्षा मे चयन की पध्दति प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार है, इस वर्ष प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा सिर्फ़ वस्तुनिष्ठ आधार पर होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है, अतएव इस वर्ष अत्यधिक संख्या मे विद्यार्थी उक्त परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते है क्योकि इस परीक्षा मे सिर्फ़ स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते है, छ ग शासन द्वारा इस वर्ष आयु सीमा मे भी २ वर्ष की वृध्दि की है,जिसका लाभ छ ग के निवासियों को हो सकता है,महिलाओ को आरक्षण के कारन आजकल बड़ी संख्या मे महिला अभ्यर्थी भी सम्मिलित होती है,

छत्तीसगढ़ -सामान्य जानकारी

  • स्थापना तिथि -१ नवम्बर २०००
  • राजधानी-रायपुर
  • संभाग-०३,जिला-१८ विकासखंड-१४६
  • ग्राम-२०३०८
  • वन-६०७६ हे
  • साक्षरता दर-६५.१८% पुरूष-७७.८६% महिला-५२.४०%
  • राजकीय पशु- वन भैंसा
  • राजकीय पक्षी -पहाडी मैना
  • राजकीय वृक्ष - सरइ
  • क्षेत्रफल- १३५१९१ वर्ग किलोमीटर
  • आबादी२००१- २०७९५९५६ पुरूष- १०४५२४२६ महिला - १०३४३५३०
  • अनुसूचित जाती अनुपात १२.२%
  • अनुसूचित जनजाति अनुपात -३२.५%
  • जनसंख्या -सबसे बड़ा संभाग-रायपुर , छोटा संभाग -बस्तर ,
  • दशकीय वृध्दि दर-१९९१-२००१:-कुल वृध्दि -३१९६०५५,प्रतिशत-१८.०६%
  • जनसंख्या घनत्व -१५४ व्यक्ति प्रति वर्ग किलो मीटर
  • अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला-जांजगीर चांपा ३४२ व्यक्ति प्रति वर्गकिलोमीटर
  • लिंगानुपात-९९० प्रतिहजार
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला-राजनांदगांव-१०२४
  • सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला-कोरिया ९४७
  • अधिकतम साक्षर जिला-राजनांदगांव ७७.५८%
  • सबसे अधिक नगरीय जनसँख्या वाला जिला-दुर्ग ३०.१०% कम-जशपुर-४.६३%
  • नगर निगम-०६
  • रेलमार्ग-१३०० कि मी
  • सड़क मार्ग-३५४०० कि मी
  • राज्य की खेल राजधानी-भिलाई
  • प्रथम -
  • राज्यपाल-दिनेश्नंदन सहाय
  • मुख्य मंत्री -अजित प्रमोद जोगी
  • पत्रकारिता के जनक -माधव राव सप्रे
  • प्रथम समाचार पत्र-छत्तीसगढ़ मित्र
  • प्रथम आकाशवाणी केन्द्र -रायपुर
  • प्रथम विश्व विद्यालय-इंदिरा कला संगीत वि .वि खैरागढ़
  • प्रथम महिला सांसद-मिनीमाता
  • प्रथम महाविद्यालय-छत्तीसगढ़ म.वि।
  • प्रथम छत्तीसगढ़ भाषा फ़िल्म-कही देबे संदेश
  • विधान सभा सीट-९०
  • अनिसुचित जाति हेतु आरक्षित -११
  • अ ज जा हेतु आरक्षित -३३
  • लोकसभा सीट-११ सामान्य-५,अ जाति-२, अ जजा -4
  • राज्य सभा सीट-५
  • इतिहास छत्तीसगढ़ :-
  • चीनी याअत्री ह्वेन सांग की यात्रा -६०९ इ
  • प्रथम मराठा शासक -बिम्ब जी भोंसले
  • प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक - एडमंड
  • छत्तीसगढ़ के प्रथम डिप्टी कमिश्नर -इलियट
  • कंडेल आन्दोलन-१९१७-१९२०
  • गांधी जी का प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन-१९२०
  • गाँधी जी का द्वितीय छत्तीसगढ़ आगमन-१९३३ हरिजन उध्दार कार्यक्रम मे रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग,धमतरी,भाta पारा
  • रायपुर षडयंत्र केश १९४२ परशु राम सोनी
  • छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे -हनुमान सिंग
  • प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के शीद -वीर नारायण सिंह
  • प्रथम मजदूर आन्दोलन-१९२० मे प्यारे लाल सिंह के नेत्रित्व मे बी एन सी मिल राजनांदगांव
  • नहर सत्याग्रह १९२० प सुन्दरलाल शर्मा ,१९२० मे ही कंडेल सत्याग्रह
  • गुरु घासीदास की जन्म स्थल- गिरौद पुरी
  • चीनी यात्री व्हेनसांग महाशिव गुप्त के शासन काल मे आए थे
  • महाशिव गुप्त बालार्जुन ने सिरपुर के लक्ष्मण मन्दिर का निर्माण कराया था
  • उनका काल छत्तीसगढ़ के इतिहास का स्वर्णयुग कहलाता है
  • देवरानी जेठानी का मन्दिर यहाँ की प्राचीन मन्दिर है

लेबल:

शनिवार, 14 जून 2008

सामान्य अध्ययन की तैय्यारी

सामान्य अध्ययन एक रोचक विषय है,आपको जी एस की तैयारी इस तरह करनी होगी कि उसमे इतिहास ,भूगोल,सामान्य विज्ञान,सामान्य अंक गणित,संविधान,आदि सभी विषयों को पर्याप्त समय दे संके,समसम्यिकी के लिए किसी एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र और एक राष्ट्रीय समाचार पत्र का अध्ययन करे,किसी एक प्रतियोगी पत्रिका का अध्ययन भी लाभदायक रहेगा,अंक गणित और तर्क शक्ति का नियमित अभ्यास करे,हलाकि ये प्रश्न सरल होते है किंतु हल करने की विधि नही आने पर यही कठीन हो जाता है।
चाहे तो आप ग्रुप मे पढ़ाई कर सकते है,इससे आप अधिक देर तक पढने मे समय दे सकेगे,और बोरियत महसूस नही होगी ,सबसे अच्छा यह होगा कि अलग २ एकांत मे पढ़ाई करे और एक निर्धारित समय मे आप ग्रुप मे स्टडी करे,

शुक्रवार, 6 जून 2008

छत्तीसगढ़ पी एस सी की तैयारी

सामान्य अध्ययन - छत्तीसगढ़ पी एस सी की विज्ञप्ति इस माह जून के अन्तिम सप्ताह तक आने एवम जुलाई मे परिक्षा आयोजित होने की सम्भावना है , इस वर्ष परीक्षा पद्धति मे आमूल चूल परिवर्तन करते हुए जी के का ही पेपर वस्तुनिष्ठ आधार पर होगा, उसके बाद मुख्य परिक्षा भी एक प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन एवम एक प्रश्न पत्र वैकल्पिक विषय का होगा, इससे निश्चय ही परीक्षा की तैयारी का पैटर्न बदल जाएगा ,अभ्यर्थियों को इस वजह से पुरी तरह सचेत हो जाना चाहिए,चूँकि इस पैटर्न मे पहली बार यह परिक्षा हो रही इसलिए सब कुछ संभावनाओ पर निर्भर करेगा,वैसे विज्ञप्ति आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी,जो विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे वे कृपया नियमित रूप से इस ब्लाग का अवलोकन करते रहे ताकि अद्यतन जानकारी से अवगत होते रह संके,

लेबल: , ,