मंगलवार, 17 जून 2008

छत्तीसगढ़ की लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारिया

राज्य के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों हेतु चयन की परिक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाती है ,छत्तीसगढ़ मे अति शीघ्र उक्त परीक्षा के विज्ञप्ति आने की सम्भावना है , डिप्टी कलेक्टर _राज्यप्रशासनिकसेवा, उपपुलिसअधीक्षक राज्य पुलिस सेवा,राज्य लेखा सेवा,जिला पंजीयक,वाणिजिक कर अधिकारी ,महिला एवं बाल विकास अधिकारी,जिला रोजगर अधिकारी,सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाए,जिला सेनानी होम गार्ड,आदि वर्ग २ के पद एवं नायब तहसीलदार,मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत,वाणिज्यिक कर निरीक्षक ,उप पंजीयक, सहकारिता निरीक्षक,सहायक जेलर,आदि वर्ग ३ के पदों की भर्ती उक्त परीक्षा के मध्यम से होती है, उक्त परीक्षा मे चयन की पध्दति प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार है, इस वर्ष प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा सिर्फ़ वस्तुनिष्ठ आधार पर होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है, अतएव इस वर्ष अत्यधिक संख्या मे विद्यार्थी उक्त परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते है क्योकि इस परीक्षा मे सिर्फ़ स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते है, छ ग शासन द्वारा इस वर्ष आयु सीमा मे भी २ वर्ष की वृध्दि की है,जिसका लाभ छ ग के निवासियों को हो सकता है,महिलाओ को आरक्षण के कारन आजकल बड़ी संख्या मे महिला अभ्यर्थी भी सम्मिलित होती है,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ